विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

- अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य समय पर पूरे करने के निर्देश
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को विकास कार्यों में तेजी लाने और लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं से संबंधित त्रुटि रहित आंकड़े पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।
विभागवार निर्देश:
- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति जारी करने और प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए।
- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के आंकड़े पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया।
- बेसिक शिक्षाधिकारी को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्रों को भोजन उपलब्ध कराने और पोर्टल पर आंकड़े अपडेट करने के निर्देश दिए गए।
- फैमिली आईडी से संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने को कहा गया।
निर्माण कार्यों पर जोर:
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित समय सीमा में मानकों का पालन करते हुए कार्यों को पूरा करें।
पर्यटन विभाग को निर्देश:
पर्यटन विभाग को निर्माणाधीन कार्यों को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ड्रग वेयर हाउस के कार्यदायी संस्था के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
आईजीआरएस की समीक्षा:
आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में संतुष्टि परक निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से बात करके किया जाए और उनके फीडबैक को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आह्वान किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.