कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एनपीएस और यूपीएस के विरोध में अटेवा का जन आक्रोश मार्च

पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने गुरुवार को एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

Story Highlights
  • पुरानी पेंशन की मांग के लिए हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे शिक्षक कर्मचारी

सुशील त्रिवेदी ,कानपुर देहात: पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने गुरुवार को एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

मार्च की शुरुआत अकबरपुर इंटर कॉलेज मैदान से हुई, जहां प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी के नेतृत्व में शिक्षक और कर्मचारी एकत्र हुए। मार्च रूरा रोड, लोकतंत्र सेनानी चौराहा, स्टेट बैंक रोड अंडरपास होते हुए माती मुख्यालय तक पहुंचा।

मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने “नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओन्ली ओपीएस”, “बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली”, “एक देश एक पेंशन, केवल पुरानी पेंशन” जैसे नारों से लिखी हुई तख्तियां लहराईं। हजारों की भीड़ के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई, जिससे प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि देश के लगभग एक करोड़ शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 से 30 वर्षों तक सेवा देने वाले कर्मचारी अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित और परेशान हैं, जो न्यायोचित नहीं है। केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है कि नई पेंशन स्कीम न्यायपूर्ण नहीं है, इसलिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाई गई है, जो एनपीएस से भी अधिक नुकसानदेह है।

माती मुख्यालय पहुंचकर, माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। इस दौरान अटेवा के कई प्रमुख सदस्य और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल, प्रदेश सह प्रभारी ज्योति शिखा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज संखवार, जिला प्रवक्ता अनन्त त्रिवेदी, जिला संयोजिका अनुपम चक्रवर्ती, महामंत्री मृदुला तिवारी, प्रधानाचार्य भारत सिंह, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कमल किशोर, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के ए. के. सिंह, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, जूनियर शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, यूटा, पीएसपीएसए, टीएससीटी, विशिष्ट बीटीसी संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।

इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, गौरव मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, बिहारी लाल, आनंद देवेंद्र सिंह, विकास सिंघल, विकास द्विवेदी, सोनू सिंह, सुखदेव बाबू, अखिलेश कठेरिया, मानवेंद्र सिंह, सैयद फरहान, प्रदीप निरंजन, सर्वेश कटिहार, रमेंद्र सिंह, राजेश सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, संजीव कटिहार, अमित कुमार, महेन्द्र कुमार, इरफान खान, उपेंद्र कटियार, महाराज सिंह, गौरव राजपूत, जय श्री अवस्थी, मंजू सागर, आशीष अखिलेश, धर्मेश द्विवेदी, त्रिलोकचंद आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button