G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

एनपीएस और यूपीएस के विरोध में अटेवा का जन आक्रोश मार्च

पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने गुरुवार को एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

सुशील त्रिवेदी ,कानपुर देहात: पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने गुरुवार को एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

मार्च की शुरुआत अकबरपुर इंटर कॉलेज मैदान से हुई, जहां प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी के नेतृत्व में शिक्षक और कर्मचारी एकत्र हुए। मार्च रूरा रोड, लोकतंत्र सेनानी चौराहा, स्टेट बैंक रोड अंडरपास होते हुए माती मुख्यालय तक पहुंचा।

मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने “नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओन्ली ओपीएस”, “बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली”, “एक देश एक पेंशन, केवल पुरानी पेंशन” जैसे नारों से लिखी हुई तख्तियां लहराईं। हजारों की भीड़ के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई, जिससे प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि देश के लगभग एक करोड़ शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 से 30 वर्षों तक सेवा देने वाले कर्मचारी अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित और परेशान हैं, जो न्यायोचित नहीं है। केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है कि नई पेंशन स्कीम न्यायपूर्ण नहीं है, इसलिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाई गई है, जो एनपीएस से भी अधिक नुकसानदेह है।

माती मुख्यालय पहुंचकर, माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। इस दौरान अटेवा के कई प्रमुख सदस्य और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल, प्रदेश सह प्रभारी ज्योति शिखा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज संखवार, जिला प्रवक्ता अनन्त त्रिवेदी, जिला संयोजिका अनुपम चक्रवर्ती, महामंत्री मृदुला तिवारी, प्रधानाचार्य भारत सिंह, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कमल किशोर, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के ए. के. सिंह, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, जूनियर शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, यूटा, पीएसपीएसए, टीएससीटी, विशिष्ट बीटीसी संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।

इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, गौरव मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, बिहारी लाल, आनंद देवेंद्र सिंह, विकास सिंघल, विकास द्विवेदी, सोनू सिंह, सुखदेव बाबू, अखिलेश कठेरिया, मानवेंद्र सिंह, सैयद फरहान, प्रदीप निरंजन, सर्वेश कटिहार, रमेंद्र सिंह, राजेश सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, संजीव कटिहार, अमित कुमार, महेन्द्र कुमार, इरफान खान, उपेंद्र कटियार, महाराज सिंह, गौरव राजपूत, जय श्री अवस्थी, मंजू सागर, आशीष अखिलेश, धर्मेश द्विवेदी, त्रिलोकचंद आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में खेत की रखवाली करने जा रहे युवक पर फायरिंग,हालत गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव में शनिवार शाम एक युवक पर… Read More

11 minutes ago

युवक को जहरीले कीड़े ने डसा,हालत गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के सरौटा द्वितीय में एक युवक को जहरीले कीड़े ने डस लिया।जिसे पुखरायां सीएचसी… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में दो अज्ञात बाइक सवारों ने बुजुर्ग से की 7400 रुपए की टप्पेबाजी

पुखरायां।कानपुर देहात में टप्पेबाजी का एक मामला सामने आया है।डेरापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग… Read More

2 hours ago

मन की बात सुनने के बाद ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

कानपुर देहात:  कानपुर देहात के गिरधरपुर गांव में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री के 'मन की बात'… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में यमुना का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया बाढ़ अलर्ट

कानपुर देहात: कानपुर देहात में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।… Read More

4 hours ago

दो साल में टेट करो पास वरना जबरन होगा रिटायरमेंट

कानपुर देहात। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने देशभर के लाखों शिक्षकों की नींद उड़ा दी है। कोर्ट ने आदेश… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.