G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

एनपीएस और यूपीएस के विरोध में अटेवा का जन आक्रोश मार्च

पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने गुरुवार को एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

सुशील त्रिवेदी ,कानपुर देहात: पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने गुरुवार को एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

मार्च की शुरुआत अकबरपुर इंटर कॉलेज मैदान से हुई, जहां प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी के नेतृत्व में शिक्षक और कर्मचारी एकत्र हुए। मार्च रूरा रोड, लोकतंत्र सेनानी चौराहा, स्टेट बैंक रोड अंडरपास होते हुए माती मुख्यालय तक पहुंचा।

मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने “नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओन्ली ओपीएस”, “बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली”, “एक देश एक पेंशन, केवल पुरानी पेंशन” जैसे नारों से लिखी हुई तख्तियां लहराईं। हजारों की भीड़ के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई, जिससे प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि देश के लगभग एक करोड़ शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 से 30 वर्षों तक सेवा देने वाले कर्मचारी अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित और परेशान हैं, जो न्यायोचित नहीं है। केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है कि नई पेंशन स्कीम न्यायपूर्ण नहीं है, इसलिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाई गई है, जो एनपीएस से भी अधिक नुकसानदेह है।

माती मुख्यालय पहुंचकर, माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। इस दौरान अटेवा के कई प्रमुख सदस्य और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल, प्रदेश सह प्रभारी ज्योति शिखा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज संखवार, जिला प्रवक्ता अनन्त त्रिवेदी, जिला संयोजिका अनुपम चक्रवर्ती, महामंत्री मृदुला तिवारी, प्रधानाचार्य भारत सिंह, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कमल किशोर, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के ए. के. सिंह, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, जूनियर शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, यूटा, पीएसपीएसए, टीएससीटी, विशिष्ट बीटीसी संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।

इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, गौरव मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, बिहारी लाल, आनंद देवेंद्र सिंह, विकास सिंघल, विकास द्विवेदी, सोनू सिंह, सुखदेव बाबू, अखिलेश कठेरिया, मानवेंद्र सिंह, सैयद फरहान, प्रदीप निरंजन, सर्वेश कटिहार, रमेंद्र सिंह, राजेश सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, संजीव कटिहार, अमित कुमार, महेन्द्र कुमार, इरफान खान, उपेंद्र कटियार, महाराज सिंह, गौरव राजपूत, जय श्री अवस्थी, मंजू सागर, आशीष अखिलेश, धर्मेश द्विवेदी, त्रिलोकचंद आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

7 minutes ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

9 minutes ago

कानपुर देहात में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More

10 minutes ago

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया-रूरा को मिली एक-एक करोड़ की सौगात

कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More

33 minutes ago

कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More

60 minutes ago

कानपुर देहात से लापता किशोरियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल किया बरामद

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More

1 hour ago

This website uses cookies.