एपीएल के तीसरे दिन अमरौधा, राजपुर और झींझक पहुंचे सेमीफाइनल में
पुरानी पेंशन बाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन ग्रुप ए से अमरौधा और ग्रुप बी से राजपुर और झींझक ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
- रसूलाबाद और डायट इलेवन में सेमीफाइनल के लिए जंग कल
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन ग्रुप ए से अमरौधा और ग्रुप बी से राजपुर और झींझक ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। आज हुए पहले मैच में गत विजेता अमरौधा ने मलासा अकबरपुर की संयुक्त टीम के साथ हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 142 रन बना दिए।
जवाब में मालसा की टीम 94 रनों पर आल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से विनोद कुमार और अजय प्रताप रहे। वहीं दूसरे मैच में राजपुर की टीम ने संदलपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। संदलपुर ने टास जीतकर पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 89 रन बनाए। आसान लक्ष्य को 9 वें ओवर में ही दो विकेट खोकर राजपुर ने हासिल कर लिया। गेंद और बल्ले से जौहर दिखाने वाले अमित यादव मैन ऑफ द मैच रहे।
वही आखिरी मैच में झींझक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट खोकर 117 रन ठोंक दिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेरापुर 93 रनों पर सिमट गई। इस दौरान बिजली विभाग से विवेक द्विवेदी, जिला महामंत्री मृदुला तिवारी, जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव, अखिलेश पाल, अनंत त्रिवेदी, महेंद्र यादव, जावेद खान, अग्नीश कुमार, नौशाद अहमद, त्रिलोक चंद्र, अखिलेश यादव, प्रदीप निरंजन, सीबू सिंह मानवेंद्र सिंह, इरफान, कपिल कटियार, उमाकांत, गौरव सिंह राजपूत, आयुष चौधरी, रोहित पाल, गोल्डी, अंकुश पटेल, अमित मिश्रा, अनिकेत यादव, सुधाकर विक्रम, अरविंद, विकास यादव आदि उपस्थित रहे।