कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के तत्वावधान में आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग के फाइनल में गत विजेता अमरौधा और दो बार की चैंपियन रसूलाबाद की टीमों में मुकाबला होगा। एपीएल के चौथे संस्करण में माती स्टेडियम में शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में अमरौधा के कप्तान सीबू सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जिसे अमरौधा के बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए करते हुए झींझक के कप्तान गौरव सिंह राजपूत अपने 83 रनों की पारी की बदौलत झींझक को जीत की कगार पर ले आए थे लेकिन उनके आउट होते ही झींझक की टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते अमरौधा के रवि प्रकाश सोनी और झींझक के गौरव सिंह राजपूत को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राजपुर के कप्तान सत्येंद्र गौतम ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके चलते रसूलाबाद के बल्लेबाजों ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। वही कप्तान संतोष यादव के नेतृत्व में अनुशासित गेंदबाजी करते हुए राजपुर की पूरी टीम को टूर्नामेंट के सबसे कम स्कोर 50 रन पर ऑल आउट कर दिया। गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले रसूलाबाद के कप्तान संतोष यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने रविवार को होने जा रहे फाइनल के लिए जनपद के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को फाइनल का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान कुलदीप सैनी, अखिलेश पाल, अनंत त्रिवेदी, आशीष द्विवेदी, मृदुला तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, सुनील कुरील, जितेंद्र राजपूत, महेंद्र यादव, जावेद खान, गौरव मिश्रा, रामविकास कटियार, प्रकाशमोहन मिश्रा, प्रदीप निरंजन, सैयद फरहान, अंकुश पटेल, सुखदेव बाबू, मानवेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, त्रिलोक चंद्र, संदीप कश्यप, अर्पित मिश्रा, राहुल मिश्रा, कपिल कटियार, दिनेश बाबू, रवि द्विवेदी, ओम बाबू, विनोद कुमार, डा सलमान, अक्षय त्रिपाठी, अंबुज मिश्रा, कुलदीप यादव, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.