एमएलसी अरुण पाठक ने सुनी जनता की समस्याएं
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक विधायक अरुण पाठक देहात जनपद में स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही जनपद में हो रही खाद की किल्लत को दूर करने व कालाबाजारी के रोकने को लेकर चर्चा की।

- किसानों ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी रोकने की रखी मांग
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक विधायक अरुण पाठक देहात जनपद में स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही जनपद में हो रही खाद की किल्लत को दूर करने व कालाबाजारी के रोकने को लेकर चर्चा की। शुक्रवार को सबसे पहले स्नातक एमएलसी ने लोकतंत्र सेनानी स्व बागीश मिश्र के आवास पर पहुंच उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अपने माती स्थित कार्यालय में आए लोगों की समस्याएं सुन उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम के उपरान्त एमएलसी अरुण पाठक जिलाधिकारी कानपुर देहात से भेंट की। भेंट वार्ता में उन्होंने कानपुर देहात में किसानों की समस्या को लेकर बात की। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि अधिकारियों के द्वारा शासनादेश का हवाला देकर किसानों को खाद की प्रति हेक्टेयर लिमिट बता कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
जिसका फायदा खाद की कालाबाजारी करने वाले उठा रहे। इसके साथ ही प्राइवेट दुकानों में सल्फर और जिंक जबरन किसानों को खरीदने अनिवार्यता बता किसानों के साथ ठगी की जा रही है। जिसे रोक जाए इसके लिए दुकानदारों को निर्देशित कर दुकानों पर इसकी अनिवार्यत नहीं इसकी वाल पेंटिंग कराई जाए। वार्ता में उन्होंने कहा कि खाद की किल्लत दूर करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को लगा खाद दिवस के रूप मना किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास हो। इस दौरान स्नातक विधायक ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को जारी करने में तीन तीन चार महीने लगते है। जिसके लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर निश्चित समयावधि में प्रमाण पत्र जारी करने को निर्देशित किया जाए। जनपद के मेडिकल कॉलेज में हो रही गड़बड़ियों पर चर्चा की।
इसके साथ ही डीपी आरओ की शिथिल कार्यशैली पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी कानपुर देहात ने विधायक अरुण पाठक को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आशान्वित किया है। शुक्रवार को स्नातक एमएलसी ने बरौर पहुंच पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व राम प्रसाद उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही रनिया में अनिल अग्निहोत्री के आवास पर स्नातक कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा की। रनियां में ही मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता के आवास पर पहुंच उनके भाई के निधन उपरांत शोक संवेदना जताई। इस दौरान प्रमुख रूप जिला महामंत्री बबलू शुक्ला, ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी मीनू, विधायक प्रतिनिधि बाल जी शुक्ला, राम जी मिश्र जिला उपाध्यक्ष,शिव विलास मिश्र, आशीष दीक्षित, विनय शुक्ला, अंकित परमार, हिमांशु कटियार, प्रभात मिश्रा ,अभिनव पाठक, योगराज राजपूत, दिनेश पालीवाल, राजोल शुक्ला, अर्पित मिश्रा, महेश सिंह, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.