सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। कानपुर देहात में एम टेक की छात्रा सौम्या कटियार की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी पर रविवार को भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने मृतका के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा विवेकानंद नगर निवासी शैलेंद्र कटियार की पुत्री सौम्या कटियार आईआईटी गुहाटी से एम टेक की छात्रा थी।बीते दिनों सौम्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आईआईटी के हॉस्टल में पाया गया था।घटना की जानकारी मिलने पर भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेंद्र पाल सिंह मनु रविवार को मृतका के घर पहुंचे।
पूर्व विधायक प्रत्यासी ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने बताया कि उक्त प्रकरण में उन्होंने क्षेत्रीय सांसद नारायण दास अहिरवार से फोन पर बातचीत की है।वह पीड़ित परिवार के साथ गृहमंत्री भारत सरकार से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग करेंगे।इस मौके पर बुद्ध सिंह पूर्व प्रधान विनोद दोहरे,राजकुमार कटियार,ब्रजेश सचान,सुरेंद्र यादव,सभासद निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.