कानपुर

LIVE Ghatampur By Election परिणाम  2020: बढ़त बनाकर चल रहे भाजपा प्रत्याशी 14572 वोट से आगे, बसपा दूसरे नंबर पर

घाटमपुर में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद नौबस्ता गल्लामंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी हैं पहले पोस्टल बैलेट गिनने के बाद 35 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी और परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है।

 

कानपुर,। कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है, पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई है और अब ईवीएम बाहर निकालकर गिनती की जा रही है। ईवीएम बाहर आने के बाद प्रत्याशियों की धड़कनें तेज बनी हुई हैं। सुबह से ही प्रत्याशी और एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए और गणना की निगरानी शुरू कर दी है। अफसर भी टेबल पर घूम घूमकर जायजा ले रहे हैं। मतगणना एजेंटों को तलाश के बाद प्रवेश दिया गया है।

LIVE Ghatampur By Election Result Updates

  • 03:20 बजे राउंड-22: अबतक 99661 वोट ईवीएम से बाहर आ चुके हैं। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी 14572 वोटों की बढ़त पर है, इससे समर्थक भी उनकी जीत को लेकर आशान्वित दिखने लगे हैं। अभी तक की गणना में उपेंद्र पासवान बीजेपी – 38704, कुलदीप संखवार बसपा – 24132, कृपाशंकर संखवार कांग्रेस – 20052 और इंद्रजीत कोरी सपा – 14571 वोट मिले हैं।
  • 03:20 बजे राउंड-21: अबतक 95409 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। तीसरे चक्र के बाद से बढ़त बनाकर चल रहे भाजपा प्रत्याशी 13274 वोट से आगे हैं। दूसरे नंबर पर बसपा बनी हुई है। अभी तक की गणना में उपेंद्र पासवान बीजेपी – 36895, कुलदीप संखवार बसपा – 23621, कृपाशंकर संखवार कांग्रेस – 19098 और इंद्रजीत कोरी सपा – 13681 वोट प्राप्त कर चुके हैं।
  • 03:10 बजे राउंड-20: बीसवें राउंड में भी भाजपा का दबदबा कायम है, अभी तक 91052 वोटों की गणना हुई है। 12050 वोटो से भाजपा आगे चल रही है और बसपा प्रत्याशी दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। अबतक उपेंद्र पासवान बीजेपी – 34902, कुलदीप संखवार बसपा – 22852, कृपाशंकर संखवार कांग्रेस- 18289 और इंद्रजीत कोरी सपा-13003 वोट मिल चुके हैं।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button