सी.एल.डी इंटर कॉलेज की छात्रा गीतिका दीक्षित ने परीक्षा में 87.20 अंक पाकर जिले में 7 वां स्थान किया अर्जित
विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत मीनापुर स्थिति सी एल डी इंटर कॉलेज की छात्रा गीतिका दीक्षित ने वर्ष 2022 की परीक्षा में 87.20 अंक पाकर न केवल विद्यालय में टॉप किया बल्कि कानपुर देहात जिले की टॉप टेन सूची में भी 7 वां स्थान अर्जित कर अपने गुरुजनों व माता पिता का नाम रोशन किया.

बरौर,अमन यात्रा। विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत मीनापुर स्थिति सी एल डी इंटर कॉलेज की छात्रा गीतिका दीक्षित ने वर्ष 2022 की परीक्षा में 87.20 अंक पाकर न केवल विद्यालय में टॉप किया बल्कि कानपुर देहात जिले की टॉप टेन सूची में भी 7 वां स्थान अर्जित कर अपने गुरुजनों व माता पिता का नाम रोशन किया वह एक बहुत ही साधारण से परिवार से है उसके पिता अश्वनी कुमार दीक्षित टुटुईचाद निवासी किसान है तथा मां विनीता देवी एक कुशल ग्रहणी हैं गीतिका नीट की तैयारी कर भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है उसका कहना है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है प्रयास करना सफलता की सीधी का पहला कदम है तथा कठिन परिश्रम द्वारा असम्भव कार्य भी पूर्ण किए जाते हैं इस बाबत विद्यालय की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले एक व्यवस्थापक के रूप में कार्य करने वाले अगम सचान का कहना है कि इस विद्यालय के माध्यम से उनका दृढ़ संकल्प है कि वह बरौर क्षेत्र को शिक्षा के माहौल से भरना चाहते हैं इस क्षेत्र को निष्पक्ष अनुशासित शिक्षा देना चाहते हैं परन्तु यह कार्य अकेले संभव नहीं है इसलिए क्षेत्रवासियों से इस कार्य में साथ साथ चलने की अपील भी की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.