एसआरजी और प्रथम संस्था के डीसी ने कक्षा चार और पांच की शिक्षण रणनीतियों पर की चर्चा
मैथा विकासखंड में चौथे दिन का प्रशिक्षण संपन्न

कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह के मार्गदर्शन में मैथा विकासखंड के बाघपुर स्थित कृपा राम लक्ष्मी महाविद्यालय में चल रहे निपुण भारत मिशन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तहत जनपद के एसआरजी सदस्य संत कुमार दीक्षित, अनंत त्रिवेदी और प्रथम संस्था के जिला समन्वयक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने चौथे दिन एफएलएन के तहत संदर्शिकाओं के प्रयोग को समझाया। डीपी तिवारी ने कक्षा चार एवं पांच के तहत प्रारंभिक आकलन और अंतिम आकलन की प्रक्रिया और समय सीमा के विषय में चर्चा करते हुए संदर्शिका को पुस्तकों के साथ किस तरह से संरेखित किया गया है इस पर चर्चा की। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने भारतीय ज्ञान, विज्ञान, जीवन, दर्शन पर चर्चा करते हुए अंग्रेजी की पाठ पुस्तक संतूर के पाठ्यक्रम के विषय में बताया।
एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने नवीन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से छात्रों के लगातार अभ्यास पर बल दिया। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षक विनय त्रिपाठी, देवेश सचान, आदर्श कुमार सिंह, संदीप यादव, प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित 100 प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.