अमन यात्रा, कानपुर देहात : आज ज़िलाधिकारी सभागार में ज़िलाधिकारी नेहा जैन ने प्रतिभावान शिक्षक, कवि एवं ग़ज़लकार सन्त कुमार दीक्षित द्वारा रचित दो पुस्तकों का विमोचन किया। ज़िलाधिकारी ने स्वयं काव्य-संग्रह “मनरंग” की कविता का सस्वर गायन किया और सन्त कुमार दीक्षित की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इनमें से एक “मनरंग” नामक एकल काव्य-संग्रह है और दूसरी पुस्तक “तलबगार” नामक एकल ग़ज़ल-संग्रह है। ध्यातव्य है कि पूर्व में कवि व शायर सन्त कुमार दीक्षित की रचनाओं को SCERT लखनऊ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
आप कवि सम्मेलनों के सबल हस्ताक्षर हैं और सुमधुर, सारगर्भित कविताओं, गीतों व ग़ज़लों के लिए जाने जाते हैं। सन्त कुमार दीक्षित के अनुसार वे साहित्य जगत से ओझल हो रही लयात्मकता, मधुरता एवं गेयता को वापस लाना चाहते हैं। इनकी कविताओं व ग़ज़लों में कहीं वर्तमान समाज की व्यवस्थाओं पर तीखा कटाक्ष है, तो कहीं भावी सुधार हेतु मार्गदर्शन सीख है। “मनरंग” की श्रृंगारिक कविताओं में नैसर्गिक सौन्दर्यानुभूति है, तो “तलबगार” की ग़ज़लों में जुदाई की छटपटाहट भी है। सन्त कुमार दीक्षित कानपुर देहात में शैक्षिक नवाचारों के अग्रदूत रहे हैं और वर्तमान में राज्य संसाधन समूह के सदस्य का महत्वपूर्ण दायित्त्व निर्वहन कर रहे हैं।
विमोचन के इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय, लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी, समस्त विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार प्रियंका बी चौधरी आनन्द भूषण चन्द्रजीत सिंह नसरीन बानो देवेन्द्र पटेल मनोज सिंह, डायट प्रवक्ता जगदम्बा त्रिपाठी, ज़िला समन्वयक देशवीर, विवेक, विनय, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, अजय गुप्ता करुणा शंकर शुक्ल राजीव कुमार शिवा कई विद्वतजन उपस्थित रहे। सन्त कुमार दीक्षित द्वारा ज़िलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी का सादर आभार व्यक्त किया गया और विश्वास व्यक्त किया कि उक्त दोनों संग्रह जन-जन को पसंद आएँगे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.