एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैन बसेरा का किया निरीक्षण,दिए निर्देश
शुक्रवार को एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने पुखरायां कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्था की जांच करते हुए रात्रि विश्राम वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए

पुखरायां।शुक्रवार को एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने पुखरायां कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्था की जांच करते हुए रात्रि विश्राम वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार सिंह शुक्रवार देर शाम पुखरायां कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित स्थाई रैन बसेरे पर पहुंचे।उन्होंने वहां की खाद्य व्यवस्था व साफ सफाई समेत वहां उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि यहां रुकने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो।उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से नगर क्षेत्र में रात में रुकने वाले ऐसे लोग जिनके पास ठहरने की व्यवस्था न हो उनके लिए सरकार द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है।ऐसे लोग रैन बसेरे में बिना कोई शुल्क दिए रात्रि विश्राम कर सकते हैं।कहा कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.