G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा थाना शिवली का किया औचक निरीक्षण कर सर्व-सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा आज दिनांक 26.07.2022 को थाना शिवली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया एवं शिकायत रजिस्टर में आवेदिका/पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही को चेक किया गया। तदोपरान्त महोदया द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के शातिर अरपाधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगंस्टर की कार्यवाही की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी और थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी करने हेतु हल्का/बीट प्रभारी को निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़े- निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का हुआ सत्यापन जल्द पहुंचेगी विद्यालयों तक – बीएसए
महोदया द्वारा थाने के सभी विवेचकों का अर्दली रूम करते हुये लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुये महिला सम्बन्धी अपराधों का त्वरित व न्यायोचित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया व अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण समयावधिक रुप से करने हेतु निर्देशित किया गाय। साथ ही साथ प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों/आईजीआरएस आदि का भी निस्तारण समय से करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने पर गठित महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित गठित महिला मिशन शक्ति दल को भी जागरुकता अभियान आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महोदया द्वारा थाने पर आने वाले आगंतुकों /शिकायतकर्ताओं के लिये बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था को बेहतर करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर साफ-सफाई करते हुये वृक्षारोपण आदि करने हेतु थाना प्रभारी शिवली को निर्देशित किया गया।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.