एस्ट्रोनॉमी कार्यशाला में बच्चों ने निहारी अनोखी खगोलीय घटनाएं
हाल ही में नेक द्वार सेवा समिति द्वारा आयोजित एक एस्ट्रोनॉमी कार्यशाला में बच्चों और उनके अभिभावकों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अपने सिर के ऊपर से गुजरते हुए देखा, जिससे वे खुशी से झूम उठे।
- नेक द्वार सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में दिखा अद्भुत नजारा
सुनीत श्रीवास्तव , पुखरायां : हाल ही में नेक द्वार सेवा समिति द्वारा आयोजित एक एस्ट्रोनॉमी कार्यशाला में बच्चों और उनके अभिभावकों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अपने सिर के ऊपर से गुजरते हुए देखा, जिससे वे खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर, उन्होंने नंगी आँखों से दिखाई दे रहे मंगल, बृहस्पति, शनि और शुक्र ग्रहों को पहचानने का रोमांचक अनुभव किया।
कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला का आयोजन अध्यक्ष संदीप बंसल के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को खगोलशास्त्र के मुख्य बिंदुओं से परिचित कराया। उन्होंने ‘प्लेनेट परेड 2025’ के अंतर्गत विभिन्न ग्रहों के बारे में जानकारी दी। संदीप बंसल, जो पिछले 30 वर्षों से खगोलिय घटनाओं पर नज़र रख रहे हैं, ने ध्रुव तारा, ओरियन नक्षत्र, विभिन्न राशियों के तारा समूहों, पृथ्वी के घूमने, दिन-रात होने के कारण, सूर्य और चंद्र ग्रहण, ब्लैक होल आदि के बारे में भी जानकारी साझा की।
बच्चों के लिए रोचक गतिविधियां
कार्यशाला में बच्चों के लिए एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके अलावा, बच्चों को तारों को पहचानने के लिए स्टार चार्ट भी दिए गए, जिससे वे अपने घर की छत से तारों की पहचान कर सकें।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी उपस्थित रहे। संत विवेकानंद के प्राचार्य आई बी सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहद जानकारी प्रदान करने वाला आयोजन था। अध्यापक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ बच्चों को विषय के बारे में गहराई से जानने में मदद करती हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ती है।
एस्ट्रोनॉमी क्लब ऑफ पुखरायां की स्थापना
कार्यशाला के अंत में ‘एस्ट्रॉनमी क्लब ऑफ पुखरायां’ की घोषणा की गई, जो भविष्य में अन्य आयोजन करेगा और लोगों को खगोलशास्त्र की जानकारी उपलब्ध कराएगा। संदीप बंसल, जो नई दिल्ली स्थित जवाहर प्लेनेटोरियम में 1994 से अमेचर एस्ट्रॉनमर एसोसिएशन के सदस्य हैं, ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों में खगोलशास्त्र के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से कार्यशालाएँ आयोजित करने का संकल्प लिया है।
प्रतिभागियों की सूची
इस कार्यक्रम में आई बी सिंह, विनीश पुरवार, आलोक श्रीवास्तव, शानू वर्मा, गुल्लन् गोयल, गुड्डू मिश्रा, शगुन अग्रवाल, सपना बंसल, राज सचान, महासचिव डॉक्टर धीरेन्द्र सचान, शैव्या अग्रवाल, नित्या गर्ग, श्रीजी मिश्रा, आख्या गोयल, श्रुति सिंह, शुभ अग्रवाल, श्री गुप्ता और सागरिका अग्रवाल सहित 40 लोगों ने भाग लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.