G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान माह जून 2023 के अनुक्रम में लालचन्द्र गुप्ता, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार दिनांक- 20.05.2023 को शिवा नन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा न्यायालय परिसर में संचालित ए.डी.आर. भवन में विभिन्न विषयों पर विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित मीडियेटर- शिव शंकर द्विवेदी और प्रकाश कुमार मिश्रा द्वारा मीडियेशन की सफलता के बारे, सस्ता और सुलभ न्याय पाने का रास्त, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अापसी सहमति से न्याय प्राप्त कर सकते है।
इसके अतिरिक्त उपस्थित पैनल लाॅयर्स अजय सिंह और आशीष मिश्रा द्वारा भी बताया गया कि जिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे व्यक्ति कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता प्राप्त कराया जाता है।
नामित सचिव द्वारा उपस्थित जन समूह को विभिन्न कानूनों, अधिकार एवं कर्तव्यों, ए०डी०आर० मैकेनिज्म, प्री बारगेनिंग, सुलह-समझौता, महिला सशक्तिकरण, महिलाआें की सुरक्षा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा निवेदन किया गया कि पहले तो समाज में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहियें आैर यदि दुर्भाग्यवश कोई भी विवाद उत्पन्न हो गया हो तो उसे सुलह-समझौता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहियें।
साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिस भी किसी को न्यायालय अथवा उनके अधिकारों से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो वे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त शिविर में विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंकुर मिश्रा एवं जसवंत, शरीफ अली एवं अन्य जन उपस्थित रहें।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.