ऐरी रामपुरा में जन चौपाल: मंडलायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार आपके द्वार" के तहत कल ऐरी रामपुरा में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने जन चौपाल का आयोजन किया।
- जन चौपाल में अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश
जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “सरकार आपके द्वार” के तहत कल ऐरी रामपुरा में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं जैसे वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, विकलांग पेंशन आदि रखीं। मंडलायुक्त ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए और संबंधित विभागों को कैंप लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित करने को कहा। इसके अलावा, मंडलायुक्त ने छह महीने के बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी कराई। उन्होंने मातृ और शिशु स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया और गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक किया।
मंडलायुक्त ने मनरेगा अन्नपूर्णा भवन, खाद्य एवं रसद विभाग की उचित दर की दुकान का भी निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि यहां की सुविधाएं और सामग्री ग्रामीणों की आवश्यकताओं के अनुरूप हों। मंडलायुक्त ने कहा, “आपकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर एक पात्र नागरिक तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।”इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।