जिलाधिकारी ने आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत की शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक, दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नहीं परंपरा स्थापित नहीं की जाएगी, पूर्व से जो परंपरा चली आ रही हैं, उसी के अनुरूप त्योहार मनाया जायेगा, कुर्बानी से संबंधित कोई भी गतिविधि खुले/ सार्वजनिक स्थान में नहीं होगी, कुर्बानी के उपरांत कचरे का निस्तारण निर्धारित स्थान पर कराया जाए, कोई भी कार्यक्रम/जुलूस सड़क/मुख्य मार्ग पर नहीं किया जाएगा

- कुर्बानी से संबंधित कोई भी गतिविधि खुले/ सार्वजनिक स्थान में नहीं होगी।
- अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को रखें दुरुस्त
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नहीं परंपरा स्थापित नहीं की जाएगी, पूर्व से जो परंपरा चली आ रही हैं, उसी के अनुरूप त्योहार मनाया जायेगा, कुर्बानी से संबंधित कोई भी गतिविधि खुले/ सार्वजनिक स्थान में नहीं होगी, कुर्बानी के उपरांत कचरे का निस्तारण निर्धारित स्थान पर कराया जाए, कोई भी कार्यक्रम/जुलूस सड़क/मुख्य मार्ग पर नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, पेयजल व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा सोशल मीडिया व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, डीपीआरओ, विद्युत, परिवहन, अधिशासी अधिकारी नगरी निकाय आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.