ऑटो में अज्ञात कारणों से लगी आग मालिक की हुई मौत ऑटो हुआ खाक
अछल्दा बिधूना मार्ग पर सीएनजी ऑटो लेकर बिधूना की तरफ आ रहे ऑटो में अज्ञात कारणों से लगी आग से ऑटो के मालिक की गंभीर रूप से जलकर मौत हो गई है वहीं ऑटो भी पूरी तरह जल गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है।
विकास सक्सेना, बिधूना,औरैया। अछल्दा बिधूना मार्ग पर सीएनजी ऑटो लेकर बिधूना की तरफ आ रहे ऑटो में अज्ञात कारणों से लगी आग से ऑटो के मालिक की गंभीर रूप से जलकर मौत हो गई है वहीं ऑटो भी पूरी तरह जल गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। जानकारी पर एसपी एएसपी सीओ समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस के अनुसार मृतक लगभग 3 माह पूर्व अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था और उसने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सवारियां ढोने को आटो खरीदा था।
ये भी पढ़े- जानलेवा हमला के तीन अभियुक्त गिरफ्तार एक फरार
जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुकला निवासी लगभग 39 वर्षीय जवाहर लाल दुबे पुत्र राधेश्याम अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में फतेहगढ़ जेल से लगभग 3 माह पूर्व जमानत पर छूट कर आया था और उसने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सवारियां ढोने को सीएनजी ऑटो खरीदा था। मंगलवार को जवाहरलाल दुबे अछल्दा बिधूना मार्ग पर होकर अछल्दा की तरफ से रुरूगंज बिधूना की तरफ आ रहा था तभी ग्वारी गांव के मोड़ के समीप अपरान्ह लगभग 3 बजे अज्ञात कारणों से उसके सीएनजी ऑटो में भीषण आग लग गई जिससे जवाहरलाल दुबे गंभीर रूप से जलकर घायल हो गया। जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह, अछल्दा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑटो पूरी तरह जल चुका था।
ये भी पढ़े- माध्यमिक शिक्षा परिषद की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं अकबरपुर केंद्र पर संपन्न होंगी
ऑटो मालिक को चिंताजनक हालत में आनन-फानन एंबुलेंस से बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि ऑटो में आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया सीएनजी गैस लीकेज से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मृतक के दो पुत्रियां हैं। मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वही उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि आटो में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, जांच की जा रही है।