उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षक व विभाग आमने-सामने
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पर बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षक आमने-सामने आ गए हैं। विभाग की ओर से जहां सोमवार से ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। वहीं शिक्षक संगठनों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है
कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पर बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षक आमने-सामने आ गए हैं। विभाग की ओर से जहां सोमवार से ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। वहीं शिक्षक संगठनों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी शिक्षक विरोध दर्ज करा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि सबसे पहले अपने घूसखोर विभागों में ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य करें, उसके बाद बारिश के मौसम में सुदूर गाँवों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर इसे लागू करें।