उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एल बी सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

कानपुर देहात। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एल बी सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन देने के पूर्व संघ के जिला और क्षेत्रीय कार्य समिति पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें ऑनलाइन हाजिरी के साथ ही शिक्षकों के अन्य समस्याओं पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि जब तक ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन का निर्णय सरकार वापस नहीं लेती। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय की पंजिकाओ का डिजिटलाइजेशन व डिजिटल (डिजिटल फेस छायांकन) उपस्थिति कराए जाने संबंधी निर्देश को निरस्त किया जाए।

इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं को हॉफ सीएल की सुविधा दिए जाने, 30 ईएल की सुविधा देने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा (बिना प्रीमियम) दिए जाने, परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं का ससमय स्थानानतंरण, पदोन्नति किए जाने, वेतन विसंगति समस्या का निराकरण करने, परिषदीय विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने व शिक्षकों की जनपद स्तर की समस्याओं को निस्तारित किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा शिक्षकों को सेल्फी के साथ ऑनलाइन हाजिरी लगाने और स्कूलों के रजिस्टरों को डिजिटल करने के निर्देश जारी किए गए हैं जोकि अव्यवहारिक हैं।

उनका कहना है कि सचिवालय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों में ऑनलाइन हाजिरी लागू नहीं की गई हैं मगर परिषदीय शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है जो सही नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भानु प्रताप सिंह जिला महामंत्री अटेवा, कुलदीप सिंह सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी अटेवा, महेंद्र पाल जिला अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ, धीरेंद्र कुशवाहा मंत्री विशिष्ट बीटीसी, सुनील सचान जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, एलबी सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अशोक कुमार जिलामंत्री, देवेंद्र सिंह सचान जिला कोषाध्यक्ष, रामनिवास तिवारी, मोहम्मद तारीक, रामसेवक पाल, आशीष राजपूत, राजेश यादव जिला संगठन मंत्री, मुकेश बाजपेई, सुशील द्विवेदी, सुरेश कमल, अजीत कटियार, मीरा सोनकर, सुरेश राठौर, शशिकांत यादव, अखिलेश मिश्रा, दुर्गेश सिंह, मनोज तिवारी, मोहम्मद साबिर, नवजोत यादव, जय श्री अवस्थी, सुधा सिंह, कालिंद्री शर्मा, सरताज बेगम, छवि द्विवेदी, नीतू कटियार, रचना प्रकाश, महेंद्र प्रताप सिंह, रूपेण कटियार, मनजीत सिंह, नीरज, सचिन गौरी, पूजा, ममता संखवार, अमित द्विवेदी, महेंद्र ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विनय शुक्ला विनय बाजपेई श्याम नारायण पांडे अनिल यादव ज्ञान प्रकाश मिश्रा पूजा शर्मा दीपिका यादव कामिनी राखी पांडे च चयनिका सिंह शैलजा द्विवेदी संतोषी अल्का मिश्रा अलका कटियार नवनीत यादव राजू यादव दिलीप अवस्थी अनूप अवस्थी मनीष अरोड़ा विमल चंद्राकर सचिन कुमार नवीन प्रकाश सिंह मनोज कुशवाहा प्रदीप कटियार जयशंकर रामली दिनेश चंद शैलेंद्र यादव संतोष बाजपेई प्रवीण अवस्थी स्नेह लता सोनकर विकास कटियार ज्योति यादव कुलदीप कुमार मंजू सागर दामिनी राज निशा संखवार आलोक कुमार अजीत कटियार महेंद्र पांडे मनीष चौधरी मधुकर कटियार विवेक कटियार सपना निरंजन कुलदीप मोहम्मद खालिद मुस्तफा देवेंद्र चौबे सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button