डीएम ने राजस्व कार्यो व आइजीआरएस की समीक्षा, दिए निर्देश
उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित किया कि तहसीलों में आय, जाति, निवास जहां ज्यादा पेंडिंग है उन्हें लग कर शीघ्र जारी करें तथा किसी भी हालत में पेंडिंग न रहे।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व कार्यो एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक बीती देर शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 का आखरी माह चल रहा है इसमें सभी संबंधित विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है उसे लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाएं जहां कहीं किसी प्रकार की शिथिलता आदि पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, स्टांप ,बाट माप आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूर्ण करें तथा जहां कहीं भी दिक्कत आ हो उसे अवगत कराया जाए वहीं उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित किया कि तहसीलों में आय, जाति, निवास जहां ज्यादा पेंडिंग है उन्हें लग कर शीघ्र जारी करें तथा किसी भी हालत में पेंडिंग न रहे। वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि जो आधे अधूरे निर्माण कार्य पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विभाग द्वारा ज्यादा पेंडिंग शिकायतें हैं उसे शीघ्र निस्तारण करें तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए जिस विभाग द्वारा डिफाल्ट की श्रेणी में शिकायतें हैं.
उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित की जाए। वही खंड विकास अधिकारी मलासा की सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए कि शीघ्र ही शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण की जाएं। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.