बांदा
बांदा में होटल मालिक के यहां एक करोड़ की चोरी का पर्दाफाश, आभूषणों के साथ नौकर गिरफ्तार
सर्वोदय नगर चिल्ला रोड निवासी नौकर रविराज धूरिया ने अलमारी खोल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।होटल मालिक प्रदीप कृष्ण के घर से हीरे-जवाहरात समेत करीब एक करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए नौकर को गिरफ्तार किया।
