G-4NBN9P2G16
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रेरणा एप के माध्यम से होने वाले स्वतंत्र सर्वे हेतु डीएलएड प्रशिक्षुओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण डायट प्राचार्य राजू राणा के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
इस दौरान उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निपुण भारत अभियान के साथ-साथ बच्चों को एक अच्छा भौतिक वातावरण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से 19 पैरामीटर पर कार्य किया जा रहा है पिछले कुछ वर्षों में जनपद द्वारा इस क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की गई है जिसके सर्वे हेतु आप को नियुक्त किया जा रहा है आप सभी परियोजना के दिशा निर्देशों को स्पष्ट रूप से पढ़ते हुए जनपद कानपुर देहात के परिषदीय विद्यालयों का एक स्वतंत्र आकलन करने जा रहे हैं.
कानपुर देहात की विभिन्न पैरामीटर्स पर हुई प्रगति दिखाने का यह एक अच्छा अवसर है आगामी कार्य योजना एवं बजट निर्धारण में भी आप का सर्वे काफी सहायक सिद्ध होगा। सभी प्रशिक्षुओं से अपेक्षित है कि वह जिला समन्वयक निर्माण जिला समन्वयक एमआईएस के साथ समन्वय बिठाते हुए निर्धारित समयसीमा के अंदर इस सर्वे को अंजाम दें। बताए गए निर्देशों को भलीभांति समझ ले और किसी भी तकनीकी सहायता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की हेल्प डेस्क पर संपर्क करें.
इसके लिए आपको परियोजना द्वारा निर्धारित प्रति विद्यालय मोबिलिटी भत्ता भी विभाग की ओर से दिया जाएगा। इस दौरान डायट प्रवक्ता अरुण कुमार विपिन शांत जगदम्बा त्रिपाठी मो इमरान जिला समन्वयक निर्माण अमित कुमार दीक्षित जिला समन्वयक एमआईएस विनय विश्वकर्मा एसआरजी अनन्त त्रिवेदी सन्त कुमार दीक्षित एवं डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.