ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना पनकी में 60 वाहनों की नीलामी, 2.78 लाख में प्रक्रिया संपन्न
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना पनकी में लंबे समय से खड़े लावारिस और मुकदमाती वाहनों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

कानपुर: पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना पनकी में लंबे समय से खड़े लावारिस और मुकदमाती वाहनों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अभियान से थानों में फैली गंदगी को दूर करने और परिसर को साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया था।
60 वाहनों की नीलामी, 71 बोलीदाताओं ने लिया हिस्सा
थाना पनकी में खड़े 60 वाहनों की नीलामी के लिए 71 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया। प्रत्येक बोलीदाता ने 50-50 हजार रुपये की जमानत राशि जमा की। नीलामी प्रक्रिया में वाहनों की कुल कीमत 2,78,000 रुपये की अंतिम बोली पर तय हुई, जिसके बाद प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया।
थानों में गंदगी का अंबार हटाने की पहल
पुलिस आयुक्त के ऑपरेशन क्लीन अभियान का मकसद थानों में वर्षों से खड़े वाहनों के कारण फैली गंदगी को साफ करना है। थाना पनकी में यह अभियान एक मिसाल बन गया, जहां नीलामी से न केवल जगह खाली हुई, बल्कि थाना परिसर को स्वच्छ बनाने में भी मदद मिली।
प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में हुई नीलामी
नीलामी प्रक्रिया को एसीएम-7 राम शंकर पवन मिश्रा, अभियोजन अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त पनकी शिखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पनकी मानवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव और हेड मोहर्रिर राजकुमार ने संपन्न कराया। इन अधिकारियों की देखरेख में प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से पूरी की गई।
शहर के अन्य थानों में भी जारी रहेगा अभियान
ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत शहर के अन्य थानों में भी इसी तरह की नीलामी और सफाई प्रक्रिया चलाने की योजना है। इससे न केवल थानों का माहौल बेहतर होगा, बल्कि लावारिस वाहनों से होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। यह कदम कानपुर पुलिस की कार्यशैली में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.