कानपुर देहात

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी: भोगनीपुर में पुलिस मुठभेड़, सर्राफा व्यापारी लूट का तीसरा आरोपी दबोचा

कानपुर देहात में 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। भोगनीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात (८ जुलाई) हुई एक मुठभेड़ में, दो दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के एक और आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर देहात: कानपुर देहात में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। भोगनीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात (८ जुलाई) हुई एक मुठभेड़ में, दो दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के एक और आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी के पास से लूटे गए कुछ जेवरात और नगदी भी बरामद हुई है। यह कार्रवाई ३ जुलाई को हुई लूट के मामले में २४ घंटे के भीतर दो लुटेरों को मुठभेड़ में घायल करने के बाद की गई है, जिससे पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।

क्या थी पूरी घटना?
गत ३ जुलाई को अमरौधा पिपरी मार्ग पर स्थित एक भट्टे और मदरसा के पास बाइक सवार लुटेरों ने अमरौधा करवा के टंडन बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी सोमनाथ गुख पुत्र रामचंद्र गुप्ता को निशाना बनाया था। पुखरायां स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे सोमनाथ गुख की आंखों में मिर्च झोंककर और धारदार हथियार से हमला कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी से भरा बैग छीन लिया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

२४ घंटे में पहली सफलता और निरंतर तलाश
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने २४ घंटे के भीतर दो लुटेरों को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरा दिया था और उनके पास से कुछ जेवरात भी बरामद किए थे। हालांकि, पुलिस यहीं नहीं रुकी और घटना में शामिल बाकी लुटेरों की तलाश में लगातार जुटी रही।

दूसरी मुठभेड़ और आरोपी की गिरफ्तारी
मंगलवार देर रात (८ जुलाई) को एक मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिलने के बाद भोगनीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के बढ़ौली से मुंगीसापुर रोड के बीच, रनिया की महैया गांव के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। युवकों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत अपनी गिरफ्त में ले लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान और खुलासे
घायल आरोपी की पहचान रामकुमार पुत्र अज्ञात निवासी बेनामऊ, थाना मंगलपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना कबूल कर ली है। उसके पास से कुछ जेवरात और नगदी भी बरामद हुई है। रामकुमार ने बताया कि उसके साथ हसन पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात भी घटना में शामिल था, जो मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधिकारियों का मौके पर निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे और सीओ भोगनीपुर संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा भी घटनास्थल पर जा पहुंचे और निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

घायल का उपचार और फरार की तलाश
घायल अभियुक्त रामकुमार को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी हसन की जल्द से जल्द तलाश कर पकड़ने के निर्देश दिए हैं। देर रात १ बजे के बाद भी पुलिस फरार आरोपी की तलाश में चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चलाती रही। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी भोगनीपुर अमरेंद्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी पुखरायां शोभित कटियार, चौकी प्रभारी अमरौधा सूर्य प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अवनीश कुमार और अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिवभक्तों को मिलेगी सुविधा! डीएम-एसपी ने बाणेश्वर मंदिर में कसी कमर, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात श्रावण मास की शुरुआत से पहले, कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में…

17 hours ago

डीएम और एसपी ने रूरा में लगाई जनचौपाल: मौके पर निस्तारित हुईं सैकड़ों शिकायतें, सख्त कार्रवाई के निर्देश

कानपुर देहात: कानपुर देहात में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य…

17 hours ago

मौसेरी बहन के प्रेमी ने साथियों संग मिल बेरहमी से की थी युवक की हत्या

कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…

2 days ago

गुरुपूर्णिमा के दिन गुरुओं का ऐसा अपमान, पढ़कर के आप भी हो जाएंगे हैरान

कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…

3 days ago

₹29,000 की साइबर ठगी का शिकार हुए अंकित कुमार, शिवली पुलिस ने ₹25,000 कराए वापस

कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…

3 days ago

कानपुर देहात: मोटरसाइकिल चोरी और मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…

3 days ago

This website uses cookies.