ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर सूरज मोटर्स का भव्यतम शुभारंभ
देश की पॉवर सेक्टर में तेजी के साथ बढ़ती कंपनी ओकाया पॉवर ग्रुप लिमिटेड ने अपने ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में कदम रखने के साथ औरैया में शोरूम "सूरज मोटर्स " औरैया का उद्घाटन किया।

- औरैया में खुला ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम
- 16 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च पर दौड़ेगी ओकाया स्कूटर
औरैया, विकास सक्सेना । देश की पॉवर सेक्टर में तेजी के साथ बढ़ती कंपनी ओकाया पॉवर ग्रुप लिमिटेड ने अपने ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में कदम रखने के साथ औरैया में शोरूम “सूरज मोटर्स ” औरैया का उद्घाटन किया। ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन के निदेशक अंशुल गुप्ता ने “सुरज मोटर्स” के मालिक राजकुमार सक्सेना एवं विकास सक्सेना, विमल सक्सेना के साथ मिलकर रिबन काटकर व केक काटकर शोरुम का भव्य शुभारंभ किया । इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एवीएन आई क्यू 100 , एवीएन आई क्यू 150,क्लास आई क्यू 100 व क्लास आई क्यू 150 का अनावरण किया।
इस मौके पर ओकाया पॉवर के डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कंपनी की योजनाओं और विस्तार की चर्चा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन को वर्तमान समय की जरूरत बताया। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से प्रदूषण में गिरावट के साथ, तेल के आयात में कमी लाने, कार्बन उत्सर्जन और सड़क जाम में कमी करने में सहायता प्राप्त होगी। वर्तमान समय में भारत द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगभग 90% पुर्जों का आयात चीन से किया जाता है। लेकिन आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करते हुए आने वाले समय में कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर उद्योग में सभी कम्पोनेंट्स और पार्ट्स का निर्माण करेगी।
जिससे देश में रोजगार के साथ विदेशों से आयात करने की बजाय निर्यात करने में हम सक्षम होंगे। हमारी कंपनी इस दिशा में तेजी से काम शोध और विकास के लिए कार्य कर रही है। हम अपने देश के नागरिकों को प्रदूषण मुक्त सस्ता वाहन जिसको चलाने की लागत महज 14 पैसे प्रति किलोमीटर है उसको देने के लिए वचनबद्ध हैं। इस मौके पर “सुरज मोटर्स” के मालिक राजकुमार सक्सेना ने शहर के गणमान्य नागरिकों व मेहमानों का स्वागत किया और सभी के प्रति गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.