कानपुर
ओपन हाउस में बतायी जिम्मेदारियां, बच्चों और बड़ों को अधिकार से कराया रूबरू
बच्चों और बड़ों को जानकारी देने के लिए खुला मंच लगाया था। समन्वयक प्रतीक धवन ने क्षेत्रीय लोगों को टोलफ्री नंबर 1098 के प्रयोग की जानकारी दी। बताया कि बच्चों का कहीं भी शोषण या उन्हेंं मदद की आवश्यकता समझें तो इस नंबर पर तत्काल कॉल करके सूचना दें।
