ओवरब्रिज पिलर निर्माण में लापरवाही की भेंट चढ़ चुके 4 वाहन
रुरा कस्बे में ओवरब्रिज निर्माण के लिए बन रहे पिलर में बैरिकेडिंग ना होने से आए दिन होते हादसे
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जनपद कानपुर देहात के कस्बा रुरा में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते कस्बा मध्य पूरी रोड खुदाई होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ठेकेदार द्वारा कार्य लापरवाही का मामला सामने आया है पिलर के निर्माण के समय बेरिकेटिंग न लगाए जाने से मिक्सर ट्रक पिलर के गड्ढे में गिर गया जिससे यातायात प्रभावित रहा। आपको बता दें कस्बा रुरा नगर पंचायत के ठीक सामने बन रहे पिलर के गड्ढे में अभी तक 4 से अधिक वाहन गिर चुके हैं कई बाइक सवार इस गड्ढे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं परंतु इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा वाहनों व आम आदमियों की सुरक्षा को देखते हुए बेरीकेटिंग न कराए जाने की शिकायत से कस्बा वासी काफी परेशान हैं। बीच सड़क में निर्माण कर होने के चलते उसे कुछ दूरी पहले क्रॉसिंग के पास बेरिकेटिंग में सुरक्षा गार्ड ना होने के चलते भारी वाहन कस्बे से होकर निकल रहे हैं। जबकि निर्माण कार्य के चलते बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है फिर भी सुरक्षा गार्ड ना होने से लोग अपने वाहन ले जाकर घंटो जाम लगाते हैं व बड़ी दुर्घटना को दावत देते है।