ग्राम प्रधान,आशा,आंगनवाड़ी,क्षेत्र पंचायत सदस्य,अवकाश प्राप्त शिक्षकों का माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया
मलासा विकासखंड के देवीपुर स्थित मां गुमता रज्जन आश्रम में सोमवार को माता पिता के 25 वें स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

- माता पिता के 25 वें स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर स्थित मां गुमता रज्जन आश्रम में सोमवार को माता पिता के 25 वें स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।सोमवार को विकासखंड के देवीपुर स्थित मां गुमता रज्जन आश्रम में माता पिता के 25 वें स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,आशा,आंगनवाड़ी,क्षेत्र पंचायत सदस्य,अवकाश प्राप्त शिक्षकों का माला पहनाकर एवम अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव,प्रदेश महासचिव लाखन सिंह यादव, कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा,पूर्व मंत्री भगवती सागर ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम संरक्षक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर राम अवतार यादव द्वारा माला पहनाकर एवम अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया।
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यादव महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रभा यादव ने कहा कि वर्तमान युग में किए जाने वाले पुण्य के कार्यों में यदि वास्तविक पुण्य के काम हैं तो वो हैं माता पिता की सेवा और उनके जाने के पश्चात व्यर्थ का दिखावा व ख़र्चा करने के बजाय उनकी स्मृति में जनउपयोगी पुण्य का कार्य करना चाहिए।जैसे कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने,जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा शिविर,रक्तदान शिविर,प्रतिभा सम्मान समारोह इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन से माता पिता की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रख सकते हैं।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि कप्तान सिंह यादव,पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद,प्रदेश महासचिव लाखन सिंह यादव,जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीएसए जगरूप सिंह संखवार ने किया।इस मौके पर गोविंद सिंह यादव,जगत सिंह यादव,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकू कश्यप,अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ब्रजमोहन सिंह,इंसाक यादव, चरन सिंह यादव,शिशुपाल सिंह यादव,शिवांश यादव आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.