औरैया

औरैया पुलिस ने छात्र की मौत पर प्रदर्शन करने वाले 9 लोगों को किया गिरफ्तार

राजू दोहरे पुत्र सोबरन सिंह निवासी वैशोली थाना अछल्दा पर दिनांक 24 सितंबर 2022 को लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे पुत्र निखित जो आदर्श इण्टर कालेज में पढ़ता है। जिसे उसके शिक्षक द्वारा दिनांक 07 सितंबर 2022 को पीटा गया था। इस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं व एसी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

औरैया, विकास सक्सेना।  राजू दोहरे पुत्र सोबरन सिंह निवासी वैशोली थाना अछल्दा पर दिनांक 24 सितंबर 2022 को लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे पुत्र निखित जो आदर्श इण्टर कालेज में पढ़ता है। जिसे उसके शिक्षक द्वारा दिनांक 07 सितंबर 2022 को पीटा गया था। इस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं व एसी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। सैफई पीजीआई में दौराने इलाज दिनांक 25/26 सितंबर 2022 की रात्रि को छात्र की मृत्यु हो गयी, जिसके पार्थिव शरीर को बाद पोस्टमॉर्टम उसके निवास स्थान ग्राम वैशोली में मय थाना अछल्दा की फोर्स के साथ लाया जा रहा था, तभी मृतक के परिजन व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शव को बलपूर्वक एम्बुलेन्स से उतार कर आदर्श इण्टर कालेज अछल्दा के सामने रखते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

पुलिस टीम द्वारा सहानुभूति पूर्वक उन्हें काफी समझाया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा था, परन्तु प्रदर्शनकारियों द्वारा आवेशित होकर पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी तथा वर्दी फाड़ कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी वाहनों तथा अन्य वाहनों पर पथराव व आगजनी की गयी, जिससे आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। तथा सरकारी सम्पत्ति का काफी नुकसान पहुँचा। इस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में 35 नामजद एवं 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर प्रशांत कुमार व जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा आज 27 सितंबर 2022 को पुलिस महानिदेशक कानपुर भानू भास्कर व कानपुर मण्डलायुक्त राजशेखर द्वारा परिवारीजनों से मिलकर उनको न्याय का आश्वासन दिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दियें।

पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की जाँच की गयी तथा मुखबिर को अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। जिस क्रम में आज 27 सितंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर सम्बन्धित 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मय टीम, थाना प्रभारी अछल्दा ललित कुमार मय टीम निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, नि0 सत्य प्रकाश, नि0 राकेश, थानाध्यक्ष सहार सुधीर भारद्वाज शामिल रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

सरकारी अधिकारी से बदसलूकी और गाली-गलौज के मामले में आरोपी निसार सिद्दीकी दोषी करार, लगा जुर्माना

कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…

3 minutes ago

कुर्कशुदा मकान की नीलामी 28 अगस्त को, इच्छुक करें प्रतिभाग

कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…

1 hour ago

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक ‘रोजगार महाकुंभ’, 1 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…

1 hour ago

कानपुर देहात: ग्राम पंचायत ककलापुर में लगा स्वास्थ्य शिविर

कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…

1 hour ago

कानपुर देहात: रसूलपुर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…

1 hour ago

कानपुर देहात के किसानों के लिए सुनहरा मौका: बागवानी योजनाओं का लाभ उठाएं

कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…

2 hours ago

This website uses cookies.