G-4NBN9P2G16
औरैया

औरैया पुलिस ने तोड़ी अवैध असलाह तस्करों की कमर

फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलाह (45 निर्मित विभिन्न बोर व अद्र्वनिर्मित) एवं असलाह बनाने के उपकरण, 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले अभियुक्त व तस्करों को गिरफ्तार करने में सराहनीय सफलता प्राप्त की।

औरैया,अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध असलाहों की तस्कारी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘आपरेशन पाताल,, के क्रम में तथा जनपद औरैया में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना, महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम औरैया व थाना बेला पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलाह (45 निर्मित विभिन्न बोर व अद्र्वनिर्मित) एवं असलाह बनाने के उपकरण, 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले अभियुक्त व तस्करों को गिरफ्तार करने में सराहनीय सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास व अन्य माध्यमों द्वारा लगातार अवैध असलाह के निर्माण तथा तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिनके सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही की जा रही थी। जिस पर रविवार 21 मई 2022 को थाना बेला व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना बेला अन्तर्गत बेला विधूना मार्ग में धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में संचालित हो रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से भारी मात्रा में करीब 45 बने अवैध तमंचे, कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए। उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बेला पर आयुध अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों ने पूछतांछ में बताया कि मुख्य अभियुक्त रामदुलारे शर्मा पुत्र स्व0 रामाधार नि0 भैहदपुरा थाना एरवाकटरा अवैध तमंचा बनाने का कारीगर है , जो जगह बदल बदलकर एकान्त स्थान में तमंचा बनाने के कार्य करता है तथा अपने साथी प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 राजेश दिवाकर नि0 दखलीपुर थाना फफूंद एवं सुघर सिंह यादव पुत्र सोवरन सिंह नि0 काजल मार्वल थाना दिबियापुर औरैया के माध्यम से आवश्यकता अनुसार लोगों को अवैध असलाह की तस्करी कराता है। अभियुक्त प्रदीप व सुघर सिंह बने हुए अवैध असलाहों की जनपद औरैया, इटावा, कन्नौज व मैनपुरी जनपद में अवैध असलहों की तस्करी का कार्य करते हैं। ग्राहको की डिमांड के आधार पर अभियुक्त रामदुलारे शर्मा उर्फ डॉक्टर अवैध असलाह बनाकर एक असलाह को  5000-6000 रु0 में बेचते है। पकड़ी गई उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना फफूंद हुआ थाना दिबियापुर में विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।  गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 33 अदद तमंचे 315 बोर,  08 अदद तमंचे 12 बोर, 04 अदद तमंचा 32 बोर, 01 अदद तमंचा अर्दनिर्मित,14 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, तमंचे की कटी हुई नाल छोटी-बड़ी अलग-अलग बोर , 04 अदद आरीब्लेड, गैस सिलेण्डर 05 किग्रा, 02 अदद पाइप 01 स्टोव, 03 हथौड़ी, 03 पेचकस, 04 रिंच छोटी-बड़ी, 05 रेती, 01 आरी, 03 प्लास छोटे-बड़े, 03 छेनी, 11 नट, 14 बोल्ट, 50 ग्राम रिपट, 01 अदद ग्रान्डर, 01 कटर मशीन, 01 छेद करने की मशीन व अन्य सामान बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली टीम टीम में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी , हे0 कां0 प्रवीन यादव, हे0 कां0 रुपेन्द्र कुमार, हे0 कां0 संजय कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 प्रभात मणि त्रिपाठी, का0 अमित कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा , के अलावा जीवाराम प्रभारी निरीक्षक थाना बेला, उ0 नि0 राजपाल सिह, हे0 कां0 मदन सिंह, कां0 वीर सिंह, कां0 विपिन कुमार, कां0 राशिद खांन आदि शामिल रहे। उपरोक्त असलाह फैक्ट्री का भाडाफोड करने तथा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया द्वारा 15 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

51 minutes ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

1 hour ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

1 hour ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

2 hours ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

2 hours ago

This website uses cookies.