औरैया में नकली खाद का बड़ा जखीरा बरामद, 1000 बोरी नकली डीएपी पकड़ी गई
तीन युवक गिरफ्तार, किसानों के साथ हो रही थी धोखाधड़ी

औरैया: जिले में किसानों को धोखा देने वाले नकली खाद कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक संयुक्त छापेमारी में करीब 1000 बोरी नकली डीएपी बरामद की है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
डीएम और एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
यह छापेमारी जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में की गई। छापेमारी के दौरान एसडीएम औरैया और जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर औरैया कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित एक मकान पर छापा मारा गया। यहाँ नकली डीएपी तैयार की जा रही थी, जिसे किसानों को असली बताकर बेचा जा रहा था, जिससे उनकी फसल को भारी नुकसान हो सकता था।
छापे के समय, मौके पर एक लोडर वाहन भी मिला, जिसमें लगभग 50 बोरी नकली डीएपी लदी हुई थी, जिसे बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की धोखाधड़ी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों से भी अपील की गई है कि वे केवल प्रमाणित दुकानों से ही खाद खरीदें और हमेशा पक्की रसीद लें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.