औरैया
औरैया में बैंक ऑफ बड़ौदा की कखावतू शाखा में चोरों ने लगाई सेंध, सुबह स्ट्रांग रूम देखकर उड़े अधिकारियों के होश
कोतवाली पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है। बैंक के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी फुटेज को जांचा गया। इसमें स्ट्रांग रूम का ताला व लगी जंजीर भी कटी मिली। यह देख बैंक अधिकारियों के पैरों तले जमीन निकल गई। उनके हाथ पांव कैश को लेकर फूल गए।
