औरैया
औरैया में स्टेयरिंग व्हील फेल होने से डंपर में घुसा मौरंग लदा तेज रफ्तार डंपर, चालक की हालत गंभीर
हरचंदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि जालौन सिमरिया घाट से तिर्वा (कन्नौज) जा रहा मौरंग लदा डंपर स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गया। रामगढ़-बिधूना मार्ग पर एकाएक स्टेयरिंग फेल होने से डंपर आगे चल रहे दूसरे डंपर में जा घुसा
