प्रतिभा के दम पर हर मुकाम होता है आसान : एक्टर राजा खान
एसके डांस अकादमी के होनहार बच्चो ने जीता सभी अभिनेताओ का दिल

कानपुर देहात,अमन यात्रा । गुरूवार को बॉलीवुड एक्टर राजा खान,शकील बुंदेली व डायरेक्टर अजय सक्सेना एसके डांस अकादमी पुखरायां पहुंचे। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर राजा खान ने बताया कि उनकी आने वाली वेब सीरीज अजूबे-4 देश प्रेमी फिल्म है.जो कि 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। जिसमें कि देश के प्रति प्रेम को दिखाया गया है। इसमें राजा खान ने एक सरदार की भूमिका निभाई है और वही एक्टर रियाज कुरेशी ने आतंकवादी शेरअली खान की भूमिका निभाई इस फिल्म से बुंदेलखंड के कई कलाकारों की प्रतिभा निखर कर आएगी राजा खान ने बताया इस टाइम अंजन टीवी पर चल रहा सो चुलबुली चाची मैं काम कर रहे हैं और अपनी आने वाली फिल्म द ग्रेट वांटेड बाबा मुस्तकीम के बारे में बताया कि बहुत जल्द उसकी सूट स्टार्ट होगा. अजूबे चार के डायरेक्टर अजय सक्सेना ने बताया कि हर सप्ताह इसके अलग-अलग पार्ट में रिलीज होंगे. वहीं शकील बुंदेली ने बताया कि कामयाबी उसी को मिलती है।जिसके अंदर जुनून होता है और जिसमें अनुभव ने कत्थक कर राजा भाई का दिल जीत लिया अजूबे चार के डायरेक्टर अजय सक्सेना ने दर्दे दिल दर्दे जिगर गाना गाते हुए.
प्रोग्राम का आगाज किया और खूब बटोरी तालियां एस के डांस अकेडमी के छात्रों ने अलग अलग अंदाज में अपनी प्रतिभा दिखाई राजा खान ने कहा कि आप लोगों की प्रतिभा चैनल के माध्यम से दिखाऊंगा और जो भी यहां के होनहार बच्चे हैं उनको फिल्म में काम दिया जाएगा वही रियाज कुरेशी ने बताया कि वह अपने इस किरदार से बहुत खुश हैं और वह बहुत जल्द एक नए किरदार में नजर आएंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Very nice