कंपोजिट ग्रांट की अवशेष 50 फीसदी की दूसरी किस्त जारी
परिषदीय विद्यालयों के लिए शासन ने अवशेष 50 फीसदी कंपोजिट ग्रांट भी जारी कर दी है। इसके तहत जनपद के 1925 स्कूलों के लिए दो बार में कुल कंपोजिट ग्रांट 6 करोड़ 28 लाख 55 हजार रुपए दी गई है। प्रथम किस्त में जनपद को 3 करोड़ 14 लाख 27 हजार 5 सौ और इतने ही द्वितीय किस्त में जारी किए गए हैं

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के लिए शासन ने अवशेष 50 फीसदी कंपोजिट ग्रांट भी जारी कर दी है। इसके तहत जनपद के 1925 स्कूलों के लिए दो बार में कुल कंपोजिट ग्रांट 6 करोड़ 28 लाख 55 हजार रुपए दी गई है। प्रथम किस्त में जनपद को 3 करोड़ 14 लाख 27 हजार 5 सौ और इतने ही द्वितीय किस्त में जारी किए गए हैं। इससे विद्यालय अपनी मूलभूत जरूरत की सामग्री की खरीद व मरम्मत आदि के काम करा सकते हैं। साथ ही इस बजट से विद्यालयों को दिए गए टैबलेट के लिए सिम व रिचार्ज प्लान भी लिया जाएगा।
शासन ने वर्ष 2023-24 में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों के लिए 50 फीसदी की द्वितीय किस्त की कंपोजिट ग्रांट जारी की है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर इसे जल्द से जल्द विद्यालय प्रबंधन समिति को हस्तांतरित करने को कहा है। साथ ही वित्तीय व भौतिक प्रगति की जानकारी पीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। इन राशि से विद्यालय अपने यहां रंगाई-पुताई, छोटी मरम्मत, लाइट, पंखा, प्रिंटर एवं स्वास्थ्य से संबंधित दवाइयों की खरीद कर सकेंगे। इस राशि का प्रयोग विद्यालय की परीक्षा में कॉपियों के लिए भी किया जाता है। जानकारी के अनुसार इस बजट से विद्यालयों को दिए गए दो-दो टैबलेट के लिए सिम की खरीद में भी प्रयोग किया जा सकता है। काफी समय से शिक्षक इसकी मांग कर रहे थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.