कानपुर देहात

कोविड-19 के मद्देजन आमजन की समस्याओं के निवारण हेतु कोविड कमाण्ड सेन्टर में स्थापित हुआ हेल्प डेस्क, देखे वीडियो

एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर 24x7 सहायता हेतु उपलब्ध है जिसका दूरभाष नम्बर 9044070030, 05111-271007, 05111-271041 है। एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक डा0 प्रमोद कुमार तिवारी  9026005287 उपस्थित रहेंगे।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु कलेक्टेªट कानपुर देहात में एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर स्थापित है, जिसमें शिफ्ट वाइज 03 चिकित्सक एवं स्टाफ नियुक्त है।

एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर 24×7 सहायता हेतु उपलब्ध है जिसका दूरभाष नम्बर 9044070030, 05111-271007, 05111-271041 है। एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक डा0 प्रमोद कुमार तिवारी  9026005287 उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में सायं 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक डा0 अवधेश बुधौलियाॅ मो0नं0 7982504681 उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार तृतीय पाली में रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक डा0 आफताब आलम मो0नं0 8840176499 उपस्थित रहेंगे। उक्त के अतिरिक्त डा0 मोहन झां 9936231995 प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों हेतु उपस्थित रहेंगे।

जनपद में होमआइसोलेशन में रह रहे समस्त मरीजों एवं अन्य जनसामान्य को सूचित किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 बीमारी से सम्बन्धित समस्या है तो उपरोक्त चिकित्सकांओ से अंकित समयानुसार बात कर अपनी समस्या का समाधान/सुझाव आदि प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी गम्भीर परिस्थितियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार 9236934600, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला चिकित्सालय डा0 वीपी सिंह 7355465056, एवं एपीडिमियोलाजिस्ट डा0 यतेन्द्र शर्मा 7007949902 से वार्ता कर समस्या बताकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, दो गज दूरी, सेनेटाइजर का प्रयोग करना सर्वाधिक कारगर उपाय है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading