कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कक्षा एक से ही अंग्रेजी का डर भगाएगी मृदंग एनसीईआरटी आधारित पाठ्य पुस्तक मृदंग का डायट में हुआ प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में डायट प्राचार्य राजू राणा के निर्देशन में संचालित नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण के चौथे दिन कक्षा एक और दो के लिए वर्तमान सत्र से लाई गई।

पुखरायां। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में डायट प्राचार्य राजू राणा के निर्देशन में संचालित नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण के चौथे दिन कक्षा एक और दो के लिए वर्तमान सत्र से लाई गई एनसीईआरटी की अंग्रेजी भाषा की मृदंग पुस्तक पर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों की समझ विकसित की गई। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने बताया कि बच्चों में अंग्रेजी भाषा के संज्ञा शब्दों का परिचय इस तरह से कराया जाए जैसे हम हिंदी भाषा के संज्ञा शब्दों का परिचय कराते हैं।

अंग्रेजी को अनुवाद की भाषा न बनाएं। कक्षा एक में पढ़ाते समय सामान्य बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले शब्दों से शुरुआत की जा सकती है। एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि एनसीईआरटी द्वारा लाई गई मृदंग पाठ्य पुस्तक का निर्माण करते समय बच्चे की स्थानिक समझ और परिवेश का ध्यान रखा गया है। पाठ्य पुस्तक के अभ्यास कार्य और कार्यपत्रकों के माध्यम से भी भाषा के चार सिद्धांतों सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना के सिद्धांत का पालन करते हुए अंग्रेजी भाषा को सुगमता से सीखने देने के अवसर प्रदान किए गए हैं।

एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि भाषा सीखने में सबसे ज्यादा सहायक भाषा के प्रयोग के मौके देने होता है क्योंकि बच्चों को घर पर जाकर अंग्रेजी के शब्द बोलने और सुनने के अवसर नहीं है इसलिए कक्षा कक्ष में ही हमें अधिक से अधिक बातचीत के अवसर देकर बच्चों को बोलने और सुनने के अवसर उपलब्ध कराने हैं।

इस दौरान डायट मेंटर अरुण कुमार डा प्राची शर्मा जगदंबा त्रिपाठी ए आर पी सत्येंद्र सिंह दिनेश बाबू सुमित सचान सूर्य प्रताप सिंह शैलेंद्र सिंह सुनील कुमार अजीत कुमार गौरव सिंह गौर राजेंद्र सिंह अरुण कुमार दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button