कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान आधारित 50 ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को आरंभ हुआ। प्रत्येक विकासखंड से 5 विषय विशेषज्ञ एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) और केआरपी (की रिसोर्स पर्सन) ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कक्षा 3 में वर्तमान सत्र से लागू की गई एनसीईआरटी आधारित हिंदी की पुस्तक ‘वीणा-1’ और गणित की पुस्तक ‘गणित मेला’ पर चर्चा हुई।
एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि कक्षा एक, दो और तीन में एनसीईआरटी आधारित पुस्तकों को चरणबद्ध ढंग से लागू किया जा रहा है। पिछले वर्ष कक्षा एक और दो में और वर्तमान सत्र से एक कक्षा तीन के लिए भी इनका प्रयोग किया जाएगा। एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वीणा पुस्तक के माध्यम से हिंदी शिक्षण को पांच इकाईयों में बांटा गया है। पुस्तक में कविता, कहानी, यात्रा वृतांत, एकांकी और स्वतंत्र चर्चा के माध्यम से भाषा विकास पर बल दिया गया है।
एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने प्रत्येक पाठ के अंत में दिए गए अभ्यास की गतिविधियों की चर्चा करते हुए तर्क, कल्पना, अनुमान, पठन और लेखन आदि के विकास पर चर्चा की। इस दौरान डायट मेंटर डॉ जगदंबा त्रिपाठी, अरुण कुमार, विपिन कुमार शांत, मोहम्मद इमरान, एआरपी महाराज सिंह, नईम अहमद, वरुण बाजपेई, अरविंद चौहान, आदर्श कुमार सिंह, योगेंद्र त्रिवेदी, सोमिल कटियार, पारुल निरंजन, नेहा कटियार, श्वेता बाजपेई, आदि उपस्थित रहीं।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.