कानपुर देहात। ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विद्याज्ञान स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। विद्याज्ञान की ओर से प्रवेश को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्तूबर है। विद्याज्ञान स्कूल में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं तक की निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। चयनित छात्र-छात्राओं को बैग, किताबें और स्टेशनरी जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। परीक्षा में बैठने के लिए उम्र सीमा भी तय है।छात्रों के लिए न्यूनतम दस वर्ष और अधिकतम 11 वर्ष आयु होना जरूरी है। छात्राओं के लिए न्यूनतम दस साल और अधिकतम 12 साल की उम्र तय की गई है। परीक्षा में बैठने के लिए ग्रामीण अंचलों में निवास करते वाले छात्र-छात्राओं के पास सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा तीन, चार और पांच उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र होना जरूरी है। वहीं राजकीय स्कूल का पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित अभिभावक की आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए। परीक्षा में विद्यार्थियों को केवल एक बार ही बैठने का मौका दिया जाएगा।
अभिभावक ऐसे करें आवेदन-
ग्रामीण अंचलों के वह छात्र-छात्राएं जो विद्याज्ञान आवासीय स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं वह विद्याज्ञान की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट विद्याज्ञान डाट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी समस्या के समाधान के लिए विद्याज्ञान की ओर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। 18001021784 पर कॉल करते हुए अभिभावक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आवेदन 10 अक्तूबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.