कानपुर, अमन यात्रा। कचहरी में जुआ एक बड़ी समस्या बन चुका है। शहरभर से जुआरी कचहरी में एकत्रित होते हैं और एक दिन में लाखों के दांव चेंबरों में लगते हैं। महामंत्री राकेश तिवारी ने शपथ लेने के साथ ही मंच से जुआ बंद कराने की घोषणा की थी, लेकिन वह भी इसे बंद न करा सके, जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया तो जनपद न्यायाधीश भी एक्शन में आ गए। पुलिस अफसरों को निर्देश देने के साथ ही कोर्ट कर्मचारियों की रिपोर्ट भी मांग ली।
कचहरी में वर्षों से चल रहे जुएं की शिकायत हाईकोर्ट में कर दी गई है, जिसके बाद हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया। हाईकोर्ट ने जनपद न्यायाधीश से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने भी शिकायत करने वाले अधिवक्ताओं को तलब कर लिया। सूत्र बताते हैं कि जनपद न्यायाधीश ने इस संबंध में डीआइजी कानपुर नगर को निर्देश दिए हैं कि वह कचहरी परिसर के अंदर लगातार गश्त करें और जो भी जुआ खेलता पाया जाए उस पर वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजें। इसके साथ ही पुलिस बल को भी अधिकारियों के साथ गश्त करने के निर्देश दिए हैं। डीआइजी को भेजे पत्र में जनपद न्यायाधीश ने स्पष्ट लिखा है यदि इस प्रकरण में कोई भी कोर्ट कर्मचारी शामिल है तो उसके खिलाफ गोपनीय रिपोर्ट उन्हेंं दी जाए। बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद कचहरी परिसर में जुआं पूरी तरह बंद है। भविष्य में किसी को भी परिसर में जुआं खेलते पाया गया तो जेल भेजने की कार्रवाई कराई जाएगी।