ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से डेरापुर में अलग अलग जगह पर दो युवकों की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बारिश में हादसे का शिकार हुए युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतापुर गांव निवासी कमलेश का 27 वर्षीय पुत्र संदीप सिंह उर्फ दीपक लगातार हो रही बारिश के चलते घर के अंदर मौजूद था। इस दौरान मकान की दीवार गिरने से वह उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने तत्काल मलवा हटाकर संदीप को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में लेकर गए।
जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के भुपतियापुर निवासी गंगाराम का पुत्र योगेंद्र कुमार 28 वर्ष घर के अंदर बनी कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते मकान की दीवार व छत गिरने से दो युवकों की मौत हुई है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।वहीं कानपुर देहात में रुक रुक कर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला चालू हो गया है।इसलिए कच्चे मकानों में निवास करने वालों को सतर्क व सुरक्षित रहने की सलाह दी जाती है।
कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात / लखनऊ : उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग…
कानपुर देहात / लखनऊ: राजधानी लखनऊ 13 अप्रैल, 2025 को एक अभूतपूर्व मैराथन की मेजबानी…
This website uses cookies.