कड़ाके की सर्दी की वजह से बीएसए ने शिक्षकों एवं बच्चों को दी राहत, 24 जनवरी का अवकाश किया घोषित
जनपद में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी की वजह से जनपद के जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने एक बार फिर आंगनबाड़ी समेत आठवीं तक के विद्यालयों में 24 जनवरी 2024 का अवकाश घोषित किया है।
राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी की वजह से जनपद के जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने एक बार फिर आंगनबाड़ी समेत आठवीं तक के विद्यालयों में 24 जनवरी 2024 का अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा।
परिषदीय विद्यालयों में 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। 26 जनवरी 2024 को विद्यालय खुलेंगे। मौसम का मिजाज जनवरी की शुरुआत से ही बिगड़ने लगा था। अधिकतम तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाता है। मंगलवार रात को एक बार फिर न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री रहा। शाम से ही घना कोहरा शुरू हो गया था। सुबह भी घने कोहरे की चादर में शहर लिपटा नजर आया। दिन में सूरज नहीं निकला और पूरे दिन लोग धूप के लिए लोग तरसते रहे। मौसम के तेवर देखते हुए अभिभावक भी छुट्टी की आस लगाए हुए थे।
शाम 6 बजे के करीब जैसे ही जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी किया तो वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद स्कूलों की ओर से भी 24 जनवरी 2024 के अवकाश के लिए संदेश व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित हुए जिससे अभिभावकों ने राहत की सांस ली। शिक्षकों ने जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया।