कथरी गांव में हुआ मेले का आयोजन,थाना प्रभारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कथरी गांव में मेले का शुभारंभ किया गया।भक्तों ने माता के दर्शन कर उनके चरणों में अपनी आस्था समर्पित की और कल्याण की कामना की।माता के दरबार में हाजिरी लगाने श्रद्धालुओं की कतारें रविवार देर रात्रि से ही लग गईं थीं

पुखरायां।चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कथरी गांव में मेले का शुभारंभ किया गया।भक्तों ने माता के दर्शन कर उनके चरणों में अपनी आस्था समर्पित की और कल्याण की कामना की।माता के दरबार में हाजिरी लगाने श्रद्धालुओं की कतारें रविवार देर रात्रि से ही लग गईं थीं।इस दौरान मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा।इस दौरान थाना प्रभारी शिवशंकर भी मेले में तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते दिखाई दिए।मेले के दौरान हजारों की संख्या में दूरदराज के गांवों से भक्तों की भीड़ उमड़ी।वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.