बरौर,अमन यात्रा । मलासा ब्लॉक स्थित निगोही गांव में विगत शनिवार से चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिवस में कथावाचक आचार्य पंडित श्री कृष्ण जी पांडेय तथा सह आचार्य विष्णु दुबे जी ने श्रोताओं को गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए वहीं बजरंग दल के ब्लॉक संयोजक मयंक शुक्ला ने कथावाचक तथा सह आचार्य का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान भी किया। बुधवार को निगोही गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य पंडित श्री कृष्ण जी पांडेय ने श्रोताओं को गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि एकबार इंद्रेदेव को अभिमान हो गया तभी लीलाधारी श्रीकृष्ण ने एक लीला रची एक दिन श्रीकृष्ण ने देखा कि सभी ब्रजवासी पकवान बना रहे हैं पूजा का सामान बनाया जा रहा है और सभी लोग पूजन की सामग्री एकत्र करने में व्यस्त हैं तब श्रीकृष्ण जी ने यशोदा जी से पूंछा कि मईया ये आप सभी लोग किसके पूजन की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
इस पर मईया यशोदा ने कहा कि पुत्र सभी लोग इंद्रदेव के पूजन की तैयारी कर रहे हैं तब कन्हैया ने कहा कि सभी लोग इन्द्रदेव की पूजा क्यों कर रहे हैं तो माता यशोदा उन्हें बताते हुए कहती हैं क्योंकि इंद्रदेव वर्षा करते हैं और जिससे अन्न की पैदावार अच्छी होती है कथा को सुनकर वहां मौजूद श्रोता भावविभोर हो गए. वही संचालक मंडल ने बताया कि कथा के समापन के अवसर पर शुक्रवार 17 जून की रात्रि में शुक्ला जागरण पार्टी कानपुर के द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा तथा शनिवार को हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर बबोले शुक्ला संजय शुक्ला नरेंद्र चतुर्वेदी दीपक पाण्डेय सुमित मिश्रा सहित ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.