ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के सुआ बाबा मंदिर परिसर में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर बीते गुरुवार से आयोजक मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिवस में सोमवार को चित्रकूट धाम से आए आचार्य पंडित विमलेश त्रिवेदी जी महाराज ने श्रोताओं को पूतना उद्धार तथा माखन चोरी लीला की कथा सुनाई।
जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।सोमवार को कस्बे के सुआ बाबा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का वर्णन करते हुए आचार्य पंडित विमलेश त्रिवेदी जी महाराज ने कहा कि कंस की प्रेरणा से पूतना राक्षसी भगवान बाल कृष्ण को मारने के लिए मथुरा से गोकुल को चली।उसने मार्ग में बाहरी सुंदर रूप बनाया और अपने स्तन में भयंकर विष लगा लिया तथा संकल्प लिया कि मैं कंस के शत्रु को जहर पिलाकर समाप्त करूंगी।ध्यान देने योग्य बात यह कि पूतना बाहर से तो सुंदर बनीं किंतु उसका अंतःकरण सुंदर नहीं था।जबकि भगवान जीव की बाहरी सुंदरता से प्रसन्न नहीं होते हैं।जीव के अंतःकरण से प्रसन्न होते हैं। अतः हम जीवों का अंतःकरण पवित्र होना चाहिए जिससे भगवान हम सब पर प्रसन्न हों।इधर पूतना गोकुल में नंदबाबा के यहां पहुंची और अपना विष लगा स्तन भगवान के मुख में दिया।भगवान ने पूतना के स्तन के साथ प्राणों को पान करते हुए उसे समाप्त किया तथा भगवान ने राक्षसी पूतना को अपना धाम प्रदान किया।तत्पश्चात कथावाचक ने माखन चोरी लीला का वर्णन करते हुए कहा कि हम सब भगवान को भोग लगाते हैं परंतु भगवान नहीं खाते हैं।और गोपियों के यहां भगवान श्रीकृष्ण माखन चुरा कर खाते हैं।क्योंकि गोपियों के ह्रदय में भगवान श्रीकृष्ण के लिए प्रेम है।जिसके ह्रदय में भगवान के लिए प्रेम होता है उसके यहां भगवान चुरा कर खाने में भी संकोच नहीं करते हैं।अतः भगवान के लिए ह्रदय में प्रेम होना चाहिए।
कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।कथा का समापन बुधवार को होगा तथा गुरुवार को कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर माया ओमर, रेखा ओमर, एकता, विनी, पूनम, कामिनी,स्वाती, पुष्पा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं तथा पुरुष मौजूद रहे।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
कानपुर देहात: बिजली विभाग पुखरायां कस्बा में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर सख्त…
This website uses cookies.