कन्नौज, अमन यात्रा । तिर्वा क्षेत्र में पुलिस की अनदेखी से शोहदे बेलगाम हो गए हैं। सरेराह पिटाई के बाद एक शोहदे ने सोमवार को सड़क पर छात्रा को घेरकर दौड़ा लिया, हालांकि राहगीरों के बीच में आ जाने से छात्रा बच सकी। राहगीरों ने उसे सुरक्षित कॉलेज पहुंचाया। घटना के बाद छात्राओं ने हंगामा किया तो पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने समझाकर शांत कराया। यह तब है जब उसी शोहदे को छेड़छाड़ करने पर दो दिन पहले छात्राओं ने पीटा था। लेकिन, पुलिस द्वारा मामूली कार्रवाई करने से वह जमानत पर दूसरे दिन ही छूट गया था।
सोमवार को तिर्वा के मोहल्ला निवासी बीएससी की छात्रा कॉलेज जा रही थी। रास्ते में शोहदे ने उसे घेर लिया। मारपीट करने के लिए छात्रा को दौड़ाने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बचाव किया तो आरोपित शोहदा भाग गया। राहगीरों ने छात्रा को कॉलेज तक पहुंचाया। प्रकरण की जानकारी होते ही कॉलेज की अन्य छात्राएं भड़क गईं। छात्राओं ने कॉलेज में पुलिस के विरोध में जमकर हंगामा किया और कन्नौज एसपी कार्यालय जाने को तैयार हो गईं। प्रबंधतंत्र में छात्राओं को समझाकर रोका। वहीं जानकारी पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पीड़ित छात्रा ने आरोपित के खिलाफ दोबारा तहरीर दी है। छात्रा ने बताया कि शनिवार को शोहदे ने कॉलेज के अंदर घुसकर मारपीट व अश्लील हरकतें की थी। इस पर अन्य छात्राओं ने बचाव किया था और मारपीट कर आरोपित को पुलिस को सौंप दिया था। कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर घटना की तहरीर भी दी थी। उसपर ठीक से कार्रवाई नहीं करने से आरोपित को जमानत मिल गई। इससे आरोपित ने फिर से उसे घेरकर हमला करने का प्रयास किया। सीओ दीपक दुबे ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।