कानपुर
कमिश्नरेट में पुलिसिंग व्यवस्था और भी होगी बेहतर, कल्याणपुर, चकेरी, गोविंद नगर, पनकी बर्रा और नौबस्ता थाना क्षेत्रों के होंगे टुकड़े
कल्याणपुर में रावतपुर और इंदिरा नगर नए थाने होंगे इसी तरह चकेरी में श्याम नगर और जाजमऊ दो नए थाने बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा गोविंद नगर और पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया को तोड़कर एक अलग इंडस्ट्रियल थाना बनाए जाने का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
