G-4NBN9P2G16

कमी मिलने पर व्यापक जांच हेतु सभी ग्राम पंचायत तैयार रहें- मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन।

आज मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राम सचिवों, के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गौशाला, शौचालय,  मुख्यमंत्री आवास, नरेगा, एन0आर0एल0एम0, सहित वित्तीय समावेश की वृहद चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सख्त अंतिम चेतावनी सहित यह स्पष्ट किया कि की प्राथमिकता में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान में जल भराव, नाली, नालों के चोक आदि की समस्या किसी भी स्थिति में जनपद में किसी भी स्थान पर ना रहे। इस कार्य हेतु यदि आवश्यकता हो तो लेबर आदि की सहायता से बारिश से पहले समस्त नाली नालों में शत प्रतिशत साफ सफाई सुनिश्चित की जाए

कानपुर देहात। आज मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राम सचिवों, के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गौशाला, शौचालय,  मुख्यमंत्री आवास, नरेगा, एन0आर0एल0एम0, सहित वित्तीय समावेश की वृहद चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सख्त अंतिम चेतावनी सहित यह स्पष्ट किया कि की प्राथमिकता में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान में जल भराव, नाली, नालों के चोक आदि की समस्या किसी भी स्थिति में जनपद में किसी भी स्थान पर ना रहे। इस कार्य हेतु यदि आवश्यकता हो तो लेबर आदि की सहायता से बारिश से पहले समस्त नाली नालों में शत प्रतिशत साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस पर भी समस्त ग्राम सचिवों को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन हेतु पूर्व से तैयारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 32 ग्राम पंचायत में गठित गंगा समिति की बैठक आयोजित कराए जाने के साथ ही ग्राम पंचायत की तरफ से साफ सफाई व्यवस्था हेतु डस्टबिन आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने 1 जुलाई से संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग अभियान में समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत की जिम्मेदारी तय करते हुए सेक्टर वार साफ सफाई अभियान के अंतर्गत झाड़ी कटाई आदि संचालित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत गौशालाओं में पल रहे जानवरों हेतु सभी आवश्यक प्रबंध पर निगरानी रखे जाने व पेयजल की उपलब्धता शत प्रतिशत रखे जाने के साथ ही, आगामी वर्षा ऋतु हेतु खुरपका आदि रोगों से बचाव हेतु इंटरलॉकिंग आदि कराए जाने जिससे जलभराव कि समस्या न रहे एवं साफ सफाई हेतु सभी इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में पंचायत सहायक की उपलब्धता सचिवालय में सुनिश्चित की जाए तथा शासन स्तर पर नियुक्ति हेतु भेजी जाने वाली पंचायत सहायक की मांग के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व से ही जिन पंचायत सहायकों के आवेदन अग्रसारित किए जाएं अनमें ये सुनिश्चित किया जाए कि पंचायत सहायक कंप्यूटर की जानकारी रखता है अथवा नहीं, जिससे ग्रामीणों का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावित न हो। उन्होंने समस्त सचिवों को निर्देश दिए की ग्रामीण स्तर पर हो रहे किसी भी कार्य हेतु यदि भुगतान किया जा चुका है परंतु कार्य प्रारम्भ नही हुआ है अथवा कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो वह 30 जून तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में कार्रवाई हेतु तैयार रहे।

उन्होंने उपस्थित सभी ग्राम सचिवों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन में कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन से नए शौचालय के ब्लॉक वार टारगेट के सापेक्ष ग्रामीण स्तर पर प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्रों को शासन की योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ग्राम सचिवों को शौचालय की मांग की जांच करते हुए पत्रों को लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई ग्राम स्वराज पोर्टल के अनुसार केंद्रीय अथवा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले ग्राम सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य योजना के अनुरूप कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने तथा अपने कार्यों में रुचि न लेने वाले ग्राम सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने अंत्येष्टि स्थल निर्माण की समीक्षा की जिसमें विकासखंड झींझक के अंतर्गत ग्राम गढ़ी मेहरा में भुगतान होने के बावजूद कार्य बाधित चलने की शिकायत पर ग्राम सचिव अवधेश सिंह अथवा ग्राम प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायतों में खराब प्रगति के दृष्टिगत कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सभी सचिवों को सख्त चेतावनी दी व कार्यों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायत सचिवालयों को कार्यालयों के तर्ज पर क्रियान्वित किये जाने तथा सभी अभिलेख व पंजिकाओं में नियमित अंकन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भ्रमण के दौरान औचक निरीक्षण किये जायेंगे, जिसमें अभिलेख पूर्ण न मिलने पर कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने समस्त सचिवों को नियमित पंचायत सचिवालय पर कार्यों का पर्यवेक्षण करने तथा सामुदायिक शौचालय के नियमित संचालन करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। इसी क्रम में उन्होंने नरेगा, एन0आर0एल0एम0 व अन्य मुख्य बिंदुओं जैसे दिव्यांग शौचालय, शोक पिट, कंपोस्ट पिट, पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।  बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी व ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

23 minutes ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

25 minutes ago

कानपुर देहात में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More

26 minutes ago

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया-रूरा को मिली एक-एक करोड़ की सौगात

कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More

49 minutes ago

कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात से लापता किशोरियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल किया बरामद

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More

2 hours ago

This website uses cookies.